कोटकासिम पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। प्रधान संतो देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 में से 11 महिला सरपंचों ने हिस्सा लिया। विकास अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में राजस्थान परिवहन निगम राजस्व और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई गई।