कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने रविवार दोपहर 1:00 बताया कि दशरथ यादव उम्र 42 वर्ष निवासी चुंगी नाका ने रिपोर्ट लिखाई कि वह मजदूरी करता है वह और देवेंद्र लोधी केशव लोधी प्रदीप कुमार और सौरभ ठाकुर मक्का तोड़ने के लिए ग्राम ऊड़की आए थे जब वह पैदल पौड़ी की तरफ जा रहे थे तभी पाटन तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गए।