मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त मॉनीटरिंग और नियमित समीक्षा का असर अब प्रदेश में साफ दिख रहा है। अगस्त माह की आरसीसीएमएस रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ ने 19,178 मामलों का निस्तारण कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रयागराज 10,693 मामलों के साथ दूसरे, गोरखपुर 9,560 मामलों के साथ तीसरे, जौनपुर 8,779 मामलों के साथ चौथे और बाराबंकी 8,615 मामलों के साथ पांचवें