मनियारस्यूं पट्टी में अज्ञात जानवर की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्राम पंचायत दिउसा के कुस्यांण गांव से अज्ञात जानवर द्वारा गौशाला में घुसकर एक गाय को घायल किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात गांव के राकेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र लाल की गौशाला तोड़कर अज्ञात जानवर द्वारा एक गाय के कूबड़ को फाड़कर घायल किया गया है।