केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के लिए एक तोहफा दिया है। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सांसद निधि से 50 लाख रुपए की लागत से खरीदी गईं 2 एम्बुलेंस को आमजन के लिए समर्पित की। साथ ही शनिवार को दोपहर 1 बजे उनको हरी झंडी दिखाकर रवाना की है।