पानी की समस्या झेल रहे सुंदर गंज वार्ड के लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली है जब वहां के खराब मोटर को बदल कर नया लगाया गया है हालांकि वार्ड के कुछ हिस्सों में अभी भी पानी की थोड़ी तकलीफ हावी है आपको बता दे कि शहर के सुंदर गंज में पानी की समस्या पिछले कुछ दिनों से हावी थी जहां पानी नहीं आना गंदा पानी आने की शिकायत थी