कलेक्ट्रेट पहुंचकर मनरेगा अभियंता संघ ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के जरिए सीएम, पंचायत मंत्री और पंचायत आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमे उन्होने सभी संविदा इंजिनियर को नियमित करने सहित 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया है, इस दौरान विदिशा, ग्यारसपुर, कुरवाई बासोदा सहित जिले के समस्त सब इंजिनियर मौजूद रहे।