शनिवार की सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही घटना में शामली के कैराना रोड स्थित राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बाइक सवार युवक पैट्रोल लेने के लिए पहुंचा। युवक ने सिर पर हेलमेट नही लगा रखा था, जिसके चलते सेल्समैन ने उसे पैट्रोल देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने सेल्समैन से मारपीट की, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।