चौहटन क्षेत्र के आगौर सरहद में बाड़मेर की तरफ से चौहटन आ रही एक लग्जरी गाड़ी रविवार सुबह 11:00 बजे पलटी खा गई। गाड़ी में सवार लोगों को किसी भी प्रकार की कोई बड़ी चोट नहीं आई साथी बड़ा हादसा होते हुए टल गया। आसपास के लोगों ने तुरंत गाड़ी को सीधा किया वहीं मामूली चोटिल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।