गणेश विर्सजन समारोह को लेकर शहरवासी तो ठीक चंबल नदी भी अपने आप को रोक नहीं आ सकी। चंबल तट पर जैसे की गणेश प्रतिमा के विसर्जन का दौर शुरु हुआ वैसे ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गणेश विर्सजन के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी कोई कोई ढोल व ताशें की थाप पर तो कोई डीजे की मधुर धुन पर थिकरता हुआ चल रहा था। - शहरवासियों में गणेश विर्सजन को लेकर शनिवार को गजब का उत्साह