आगरा के थाना जगनेर के भोजपुर के विष्णु तीन अगस्त को कांवड़ यात्रा के लिए के कछला गंगाघाट जा रहे थे। नदरई से उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने 18 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। 21 अगस्त की रात को पुलिस ने एक ही मामले में दो एफआईआर दर्ज कर दीं। एफआईआर नंबर 617 सुबह 10:15 बजे और दूसरी एफआईआर नंबर 619 रात 10:11 बजे दर्ज की गई। जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे मिली।