नरेला: बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक बार फिर से डीटीसी बस का लापरवाही का खौफनाक मंजर सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था बस नरेला से बवाना की और जा रही थी इसी दौरान सड़क किनारे अपनी बाइक रोककर खड़ी एक युवक पर बस ने अचानक से टक्कर मार दी।