जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी की ग्राम पंचायत शिल्लानाल का बागन गांव विस्थापन की कगार पर पहुंच गया है। गांव के घरों के साथ भूमि में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि गांव की नींव ही खिसक गई है। वहीं, शनिवार दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार कुल्लू गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुना।