थाना परिसर में सोमवार को 4 बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अंचल अधिकारी कमलेश उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ नूतन मिंज, थाना प्रभारी रमेश झा, मुखिया संगीता मिंज, जनप्रतिनिधि, दुर्गा पूजा समिति व ग्रामीण उपस्थित थे। विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई पर चर्चा हुई। अफवाह न फैलाने व शांतिपूर्ण ढंग से पूजा मनाने की अपील की गई।