परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने शनिवार को चार बजे जमुनिया जेठू में छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। अब विद्यार्थी नए भवन में रहकर पढाई करेंगे। विधायक ने गांव में नए निर्माण कार्यों को लेकर भूमिपूजन भी किया।परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया जेठू में 2 करोड़ 18 लाख के छात्रावास का निर्माण किया गया है। सांसद विधायक निधि के कार्यों का भूमिपूजन भी किया।