रोहतक जिले के कन्हेली गांव में ग्रामीण गंदा व बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर है पिछले एक हफ्ते से सप्लाई का पानी गंदा व बदबूदार आ रहा है जो न हीं तो पीने के लायक है और न हीं किसी और काम के इस्तेमाल के लिए है। वहीं ग्रामीण बीमार होने की कगार पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से समस्या बनी हुई है और अधिकारियों के बार-बार चक्कर काटे गए।