मुरैना के सेहराना गांव निवासी युवक पुलेन्द्र गुर्जर अपनी बीमार नानी को दवा दिलाने बाइक से मुरैना बाजार जा रहा था।जैसे ही वह नेशनल हाइवे-44 पर TVS एजेंसी के पास पहुंचा,तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया।