शुक्रवार को भभुआ शहर में 6 बजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे असलम अंसारी व अमजद अली ने बताया कि जुलूस को अच्छे पैमाने पर निकाला गया है। जो सभी वार्डों से होते हुए एकता चौक पर सभी जुलूस शामिल होते हुए सब्जी मंडी के लिए प्रस्थान करेगी। उसके बाद छावनी मोहल्ला से होते हुए भभुआ एकता चौक के लिए प्रस्थान करेंगी।