रामगंजमंडी के कुदायला इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पॉलिश से भरे एक टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भंवर सिंह निवासी सांडपुर के रूप में हुई है।