महोबा पुलिस को अपराधियों पर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय एसओजी और थाना कबरई की संयुक्त टीम ने फर्जी रायल्टी प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बांदा निवासी अभिषेक शिवहरे और कबरई निवासी राजाबाबू शामिल हैं।