शेखपुरा नगर क्षेत्र के राजोपुरम कॉलोनी स्थित अपने जीजा के घर आई साली के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपहरण में इस्तेमाल किए गए वरना कार को भी पुलिस ने जप्त किया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे दोनों को मंडल कारा जेल भेजा गया। अन्य की तलाश की जा रही है।