जौरा शहर में पुराना बस स्टैंड के पास आवारा गाय नाले में गिरी स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाई आवारा गाय की जान जानकारी के अनुसार बता दें कि आवारा गायों के साथ रोड़ों पर आए दिन इस तरह के हादसा हो रहे हैं कभी नाले में गिरती है तो कभी गाड़ियों के एक्सीडेंट से मौत हो रही है शासन ने गौशाला तो बनाई लेकिन गौशाला संचालित ना होने के कारण आवारा गायों के साथ हो रहे हैं।