बाराबंकी कोतवाली परिसर में ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक हुई। कोतवाल राम कुशन राणा ने करीब 50 चालकों को सख्त निर्देश दिए कि अब सभी को फोटो आईडी और आधार कार्ड कोतवाली में जमा करना होगा। यह कदम 24 अगस्त की उस घटना के बाद उठाया गया है, जब एक ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया था।