चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज सोमवार को सायं 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि CIA स्टाफ चरखी दादरी ने एक पिस्तोल व 4 कारतूस बरामद होने के मामले में दुसरे आरोपी को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 18 मई को थाना सदर चरखी दादरी पुलिस की टीम गस्त पडताल के लिए महेन्द्रगढ चौक दादरी मौजूद थे।