आंवला में अरिल नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पट्टी कुर्की गांव के पास नदी में नहाते समय डूबे 25 वर्षीय हरीश कुमार का शव सोमवार सुबह 6 बजे मिला। हरीश रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। वह पहली बार नदी पार कर सकुशल लौट आया। दूसरी बार नदी में कूदने के बाद वह लापता हो गया।