मैहर तहशील के जीतनगर गाव में दरम्यानी रात्रि अज्ञात जंगली जानवर के हमले से 30 नग भेड़ व 5 नग बकरियों की मौत होने की ख़बर बताई गई है। मृत जानवरों के गले मे गहरे घाव होने की जानकारी बताई गई है।यह ख़बर लगते ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश तिवारी,गाव के सरपंच के द्वारा वन अमले को दी गई सूचना।खबर लगते ही वन अमला पहुचा जीतनगर गाव और मामले की विवेचना में जुटा।