रीठी तहसील के बडगांव से आज 30 भक्तों का जत्था मां शारदा देवी के दर्शन हेतु मेहर धाम के लिए रवाना हुआ रीठी मे किया विश्राम यात्रा के दौरान भक्तों की टोली ने रीठी नगर मे कुछ समय के लिए विश्राम किया यहा स्थानीय लोगो ने भी भक्तों का स्वागत किया और उन्हें शुभ यात्रा की शुभकामनाएँ दी हर वर्ष करते हैं दर्शन यात्रा भक्तो ने बताया वे हर वर्ष जाते है