पेंड्रा क्षेत्र में सोन नदी के किनारे बसा विशेषरागांव का प्राचीन मां महामायामंदिर नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का केंद्र बन गया है। शारदीय नवरात्रि में यहां मनोकामनाज्वारा और ज्योति कलश जलाए गए हैं, जहाश्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्राचीनकाल से विद्यमान यह मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का भी प्रतीक है।