रेवारातू के ग्रामीणों ने जंगल और पहाड़ बचाने को लेकर सतबरवा सीओ को दिया आवेदन । सतबरवा प्रखंड के रेवारातू गांव में ग्रामीणों ने जंगल और पहाड़ बचाने की लड़ाई तेज कर दी है। मंगलवार को दो बजे सप्तमी, कोटिया और लकड़ाही जंगल-पहाड़ संरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा।