गांव कोटिया निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह कनीना में ऑटो चलाता है। रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। तब अचानक जोर से आवाज आई। तब उसकी पत्नी ने कहा इनवर्टर की बैटरी फट गई होगी। तभी धर्मेंद्र ने कहा कि उसके पैर में बायटा आ गया है। पैर को सीधा करो। तब उसकी पत्नी अपने लड़के को कहा कि मोबाइल लेकर आओ और लाइट जलाओ।