रामगढ़ क्षेत्र के खेडली सैयद गांव में रविवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा टल गया। गांव के किसान राहुल खान पुत्र हारुन खान के पुराने मकान का बरामदा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के समय उनके दोनों छोटे बच्चे बरामदे में खेल रहे थे और मलबे में दब गए। परिजनों ने शोर मचाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत निजी सानिया अस्पताल,अलवर लेकर पहुंच।