गुना में बीजी रोड पर ऑटो चालक खलील भाई को सड़क पर पड़ा ₹30000 कीमत का मोबाइल मिला। 25 अगस्त को ऑटो चालक एटक यूनियन अध्यक्ष मुस्ताक खान बताया, ऑटो चालक ने मोबाइल मिलने की सूचना दी। मोबाइल पर मलिक का फोन आया, उसे पूरी जानकारी देकर तसल्ली दी गई की मोबाइल सुरक्षित है। गायत्री मंदिर के पास बुलाकर सुरक्षित मोबाइल मालिक को सौंप दिया गया।