आरा-सासाराम रेलखंड के चरपोखरी स्टेशन के पास बरनी रेलवे अंडरपास बारिश के पानी से पूरी तरह से भर चुका है। जिसकी वजह से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इस अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर जाने से दर्जनों गांवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।