शाजापुर - शाजापुर जिले के ग्राम सागड़िया में 9 सितंबर से 15 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त पंवार परिवार ग्राम सागड़िया द्वारा किया जा रहा, जिसमे कथा व्यास पंडित शंकर लाल जी पांडे ग्राम देहरीपाल वाले के मुखारविंद से किया जा रहा, कथा में आज शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्राम सागरीय के ग्रामीण मौजूद रहे.