चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के दिघी गांव के समीप मटिहाना मार्ग पर शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही विधायक समीर मोहंती घटनास्थल पर पहुंचे।