हुसैनाबाद के ग्राम सबानो के तरीपर टोला निवासी 32 वर्षीय प्रमोद मेहता पिता कृष्णा मेहता की खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक मंगलवार सुबह शौच के लिए घर से निकला था। इस दौरान गांव के ही बिशुनपुर निवासी एक व्यक्ति ने फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में तार बिछाकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित था।