श्योपुर। शहर के बायपास रोैड स्थित एसबीआई के आरसेटी सेंटर में बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा परम्परागत आर्ट एवं लोक कलाओं के संरक्षण एवं बढावा देने के उद्देश्य से 6 दिवसीय माडंना आर्ट पेंटिंग प्रशिक्षण का मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन और फीता काटकर किया।