29 दिनों से बंद पड़ी बागीपुल–सगोफा सड़क मार्ग अब छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। सड़क खुलने से चायल क्षेत्र के बागवान आसानी से अपने सेब की फसल मंडियों तक पहुंचा पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश या खराब मौसम की स्थिति में हल्के भूस्खलन की संभावना बनी रहती है, जिससे पत्थर व मलबा सड़क पर आ सकता है।