ग्वालपाड़ा में शाहपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को दौपहर दो बजे शाहपुर मोड़ के पास गड्ढे में जाने से टोटो पलट गया। इससे उसपर सवार एक बुजुर्ग जख्मी हो गए । परिजनों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गवालपाड़ा में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि बेगूसराय बारड न0 10 निवासी मोहम्मद सलाम पिता मोहम्मद किताभ टोटो पर सवार होकर ग्वालपाड़ा बाजार जा रहे थे। तभी प