यमुना नदी शेरगढ़ घाट पर बने पुल की मरम्मत प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। अब पुल पर भार परीक्षण किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिलर नंबर 7 और 8 बेरिंग भी बदले गये जिसके बाद अब पुल की भार क्षमता का परीक्षण किया जा रहा है। जिससे यह तय हो सके कि कितने भार के वाहन पुल से निकाले जा सकेंगे। भार क्षमता का परीक्षण Q A टेस्टिंग लैबोरेटरीज प्राइबेट लि नोयडा के द्वारा