इगलास। कोतवाली क्षेत्रा के बरेली-जयपुर हाईवे पर स्थित ग्राम मान मजरा साथिनी के समीप नया बास क्षेत्र व साथिनी क्षेत्र के युवक अलग-अलग टोलियों में बाइकों से पहुंंच गए। एक दूसरे से गाली गलौज करने लगे, मामला यहां नहीं रुका दोनों ने वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से एक दूसरे पर जानलेवा हमला बोलते हुए तमंचों से फायरिंग भी की। इस दौरान सड़क मार्ग जाम हो