Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 31, 2025
गोविंदपुर भाजपा मंडल की ओर से यशोदानगर बस्ती में रविवार को 5:00 बैठक का सीमेंट कंपनी की ओर से सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विकास कार्य नहीं किए जाने की विरोध में जनता की राय ली गई। बैठक में बस्तीवासियों ने अपनी समस्याओं को रखा। लोगों ने बताया कि कंपनी ना तो मच्छरनासी दावों का छिड़काव कर रही है ना ही ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है।