मढ़ौरा के सभी जनवितरण दुकानों पर विभागीय निर्देशानुसार तीन माह के उपरांत खद्दान का वितरण शुरु हो चुका है। इस संबंध में मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे एसडीओ निधी राज ने बताया कि पूर्व में राशन कार्ड धारियों को तीन माह खद्दान वितरण किया गया था और अब सितंबर माह से सभी जनवितरण दुकानों पर सत्यापन के उपरांत खद्दान वितरण की शुरुआत हो गया है।