कलेक्ट्रेट परिसर में जय जवान जय किसान एसोसिएशन से जुड़े किसानों ने फसल बर्बादी का सर्वे न होने पर नाराजगी जताई। किसानों ने बताया कि कई बार कृषि विभाग को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वर्ष भी फसलें बर्बाद हुई हैं लेकिन विभाग अब तक सर्वे कराने में नाकाम रहा है। किसानों ने डीएम से मांग की कि जल्द सर्वे कराकर फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।