बेलघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत डेहराटिकर में मार्ग संस्था दिल्ली द्वारा वॉश अधिकार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ परमेश्वर झा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 30 महिला ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डेहराटिकर, असौजी बाजार, ठाटी, बरला और जगन्नाथपुर की महिलाएं शामिल हुईं।