म.प्र.शासन के दिशा निर्देशन में छात्र/छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों पर विशेष जन जागरूकता अभियान मै हूं “अभिमन्यु” के प्रशिक्षण पर पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा में कार्यशाला आयोजित की गई।पी.एम.श्री विद्यालय बिसापुर कला मोहखेड से उपस्थित कुल99छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा में महिला संबंधी अपराधों पर विशेष जन जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।