हजारीबाग पुलिस की अपील हजारीबाग में कोयला उत्खनन कंपनियों के आउटसोर्सिंग कर्मियों की आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता बढ़ रही है। हाल ही में वाहनों में आगजनी के मामले में कई आरोपी पकड़े गए, जिनमें मास्टरमाइंड चालक इमदाद रजा भी शामिल था। एसपी अंजनी अंजन ने सभी कंपनियों से अपील की है कि नियुक्ति से पूर्व कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए।