आमला मे 5 सितंबर कों 3 बजे करीब आमला नगरपालिका टीम के द्वारा बकायादारों के खिलाफ सख्त रर्वेया अपना रहा हैं।बकायादारों के नाम पोस्टर पर लिखकर चौराहे पर टांगे जा रहे हैं।आमला सीएमओ नितिन बिजवे ने बताया की शासन के आदेशनुसार करदाताओ के द्वारा लम्बे समय से अपना टैक्स नहीं भर रहे हैं.उन्हें नोटिस देने के बाद भी नहीं भर रहे उन लोगो का पोस्टर चौराहे पर लगाए गया हैं।