काली मंदिर के पास पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया और मलबा सीधा रेलवे ट्रैक पर आ गया। बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को रेलवे प्रशासन द्वारा सुचारु किया गया। युद्ध स्तर पर दिनभर राहत बचाव का कार्य चलता रहा और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।