रहुई थाना क्षेत्र इलाके में तारकटवा गिरोह एक बार फिर से उत्पात मचा रखा है। बीती रात्रि तारकटबा गिरोह ने थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर से करीब 45 पोल के बिजली के तार को काट कर चोरी कर लिया। चोरों ने भेंडा गांव के पार नदी खंधा और मई फरीदा गांव के करचार खंधा, ढिबरापर, बलवापर खंधा, पलहेट खंधा और कोठिया खंधा में लगे बिजली पोल का निशाना बनाया और दोनों गांवों